Mallika Singh |
राधा का किरदार और बाइबिल का प्रचार ऐसा क्यूँ ?
सनातन धर्म में राधा कृष्णा की पूजा होती हैं इसलिए सभी सनातनी उनसे जुड़े सीरियल भी बड़े आनंद से देखते हैं बिना ये जाने कि कहीं ये सीरियल उनकी सनातन परंपरा का दुष्प्रचार तो नहीं कर रहा | क्योंकि हिन्दुओं की आस्थाओं और परम्पराओं पर हमला करना आज के ईसाईयों, मुसलमानो, वामपंथियों और उदारवादियों का पेशा हो गया हैं | वे हिन्दू धर्म और उसकी संस्कृति और विरासत को समाप्त करने पर तुले हुए हैं जिसमे सबसे बड़ा षड़यंत्र हैं धर्म परिवर्तन | सभी जानते हैं कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, और वैश्य का धर्म परिवर्तन करना लगभग असंभव हैं क्यूंकि ये किसी भी षड़यंत्र को भेदकर उसको समाप्त करने में यकीन रखते हैं लेकिन शूद्र एक ऐसा वर्ण हैं जो भोला भी हैं और ईमानदार भी | वह धर्म परिवर्तन करने वाले गिरोहों के षड़यंत्र को समझने में नाकाम हैं और अज्ञानतावश इनके चंगुल में फस जाता हैं | हमारे समाज में इनको दलित नाम से सम्बोधित किया जाता हैं | छोटे से उदाहरण के लिए जय भीम और जय मीम को ले लेते हैं | इसमें भीम दलितों को और मीम मुसलमानो के लिए कहा गया हैं और इस नारे में ये बताने कि कोशिश कि जा रही हैं कि दलित और मुस्लिम एक साथ हैं |
राधा का किरदार निभाने वाली कलाकार मल्लिका सिंह जान बूझकर या अनजाने बाइबिल का प्रचार कर रही हैं बिना ये सोचे कि सोशल मीडिया पर उनको फॉलो करने वालो के मन पर इसका क्या असर पड़ेगा | यदि बाइबिल का ही प्रचार करना है तो राधा का किरदार निभाने कि कोई जरुरत नहीं हैं | ये तो एक षड़यंत्र जैसा प्रतीत होता हैं सनातन समाज कि आँखों में धूल झोकने के लिए |
मल्लिका सिंह, जिसने राधा कृष्ण में राधा का रोल किया , आज कल बाइबल को प्रमोट कर रही है ? क्या इसे पैसे मिले है ,,या यह भी converted है ? pic.twitter.com/GQvSgRNnxx
— No Conversion (@noconversion) June 30, 2021
मल्लिका सिंह से पूछना चाहिए कि क्या आपने कभी रामायण, महाभारत, गीता, श्रीमद भागवत महापुराण का अध्ययन किया हैं | क्या वह आपके लिए पर्याप्त नहीं हैं | अपनी संस्कृति के दर्शनो का अध्ययन किये बिना ही बाइबिल का प्रचार करने से क्या अभिप्राय हैं | क्या आपको ईसाई मिशनरियों ने पैसा दिया हैं बाइबिल का प्रचार करने के लिए ? यदि हाँ तो फिर आपको दोषी क्यों न समझा जाये हिन्दुओं के विरुद्ध षडयंत्रो में पैसे खाकर शामिल होने का |
Support Us
Left-wing news media has become the hub of fake news and narrative with the help of huge funding. Support us financially so that we can break the false narrative of liberal media. You can support us through the link given below.