Image Credit: Rajath |
This is biased action towards minority Sikhs & this is not the first case of conversion of Sikh girls in the name of love
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 26, 2021
The girl’s family seeks her custody for a week & after that she can choose to take the decision as she wants. It is important that the girl is given freedom pic.twitter.com/koARSyLW0C
श्रीनगर के बड़गाम जिले का ये मामला हैं जहा लड़की की माँ ने बताया हैं कि एक 60 साल के मुस्लिम ने उनकी 18 साल कि बेटी को किडनैप किया और उससे निकाह कबूल करवाया गया | लड़की की माँ यह भी कह रही हैं कि उस मुस्लिम की पहले ही 2 शादी हो चुकी हैं वह एक गुंडा मावली हैं | लड़की दिमागी तौर पर ठीक नहीं हैं क्यूंकि उसका हाल ही में ऑपरेशन हुआ था | सिखो का कहना हैं कि कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा |
वही दूसरी वीडियो में जानकारी दी गयी कि कोर्ट में लड़की के माँ बाप को सुनवाई के दौरान गार्ड द्वारा अंदर जाने से रोका गया | और वही दूसरी तरफ मुस्लिम युवक के सभी रिश्तेदारों को अंदर जाने की इज़ाज़त थी | सिख यह भी कह रहे हैं कि हम जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से ये दरख्वास्त करते हैं कि हमारी बेटी को 1 हफ्ते के लिए लौटा दे यदि वह फिर भी जाना चाहेगी तो हम उसे नहीं रोकेंगे | उन्होंने यह भी कहा कि ये कोई प्रेम नहीं हैं ये लव जिहाद का जीता जागता सबूत हैं और उपराज्यपाल और सरकार दोनों से विनती हैं कि आप हमारी मदद करे |
सिखो ने पुलिस अफसर से भी अपील की कि जैसे भी हो आप हमारी बेटी को नरक के इस जाल से बचा ले हम आपको दिल से धन्यवाद देंगे | पुलिस ने कहा जहा तक हम कार्यवाही कर सकते हैं वहा तक करेंगे आगे जज के फैसले और लड़की के बयान पर निर्भर हैं कि क्या फैसला आता हैं |
The case of Sikh girl’s conversion is not of love but stinks of forced conversion. The girl’s age is 18 while the boy is 60. We urge @OfficeOfLGJandK to kindly give DSGMC delegation some time tomorrow. We wish to meet him to seek justice for the girl & her family. pic.twitter.com/cch5AB2mU8
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 26, 2021
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति अपनी बात को रखने के लिए श्रीनगर गया जिसमे मंजीत सिंह सिरसा भी शामिल थे और उन्होंने कहा कि अब ऐसी घटनाओ के बाद ये जरूरी हैं कि जम्मू कश्मीर में धर्मांतरण नियंतरण कानून और लव जिहाद कानून लागू हो जिससे बेटियों की सुरक्षा लव जिहाद जैसे षडयंत्रो से की जा सके | और उन्होंने यह भी कहा कि जिस मुस्लमान ने निकाह किया हैं वह एक अधेड़ उम्र का बूढ़ा मुस्लमान हैं जिसकी पहले ही 2 से 3 निकाह हो चुके हैं और ये जबरन धर्म परिवर्तन करके निकाह करने का मामला हैं |
I am at Srinagar joining the protest with local Sikh community against forced Nikah and conversions of Sikh daughters who are forced to marry elderly of different religion
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 27, 2021
I urge Govt of India to take stern action against such kind of Nikah happening in the valley@ANi @HMOIndia pic.twitter.com/BLu3QBT9ir
मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना को अंजाम तक ले जाने के लिए अपनी विरोध कि आवाज़ को बुलंद करते हुए कहा कि ऐसे इमामो हुए मौलवियों को शर्म आनी चाहिए जो दूसरी धर्म कि लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करने में और निकाह पड़ने में मुस्लिम परिवार की बराबर मदद करते हैं | उन्होंने यह भी कहा की CAA के विरोध के समय हमने मुस्लिमो की बेटियों को पुणे और कई शहरों से जम्मू कश्मीर में उनके घर अपने पैसे से पहुंचाया था | आज कहा छुपे बैठे हैं ये मौलवी? आगे बढ़कर उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते हैं की केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह जम्मू कश्मीर में भी धर्मांतरण नियंतरण कानून और लव जिहाद कानून लागू करे हम इसका स्वागत करेंगे | और सरकार से विनती हैं कि हमारी बेटियों को वापस उनके परिवार को सौपा जाये | एक बेटी हमको वापस मिल चुकी हैं उम्मीद हैं दूसरी भी वापस मिल जाएगी |
The local Sikh community of Jammu and Kashmir urges @AmitShah Ji to get a strong law implemented in Jammu & Kashmir (Just like Uttar Pradesh & Madhya Pradesh) mandating Permission of parents in inter-religion marriages to stop these forced Nikahs of Sikh minority girls@ANI pic.twitter.com/Tk6suVnYyu
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 27, 2021
हाल ही में मंजीत सिंह सिरसा ने मीडिया को बताया कि भाई चारे के नाम पर हमारी बेटियों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा हम मुसलमानो को भाई समझ रहे हैं और ये हमारी बेटियों को चारा बना रहे हैं ऐसे कैसे भाई चारा चलेगा यानि जहाँ मुस्लिम बहुसंख्यक होगा वहा दूसरी धरम कि बेटी को उठाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर किसी भी अधेड़ उम्र के मुस्लिम से निकाह करा दिया जायेगा हम ऐसा नहीं होने देंगे | ये धरना ऐसे ही चलेगा जब तक कोर्ट अपनी मनमानी बंद नहीं करता |
अंत में मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमे उन्होंने बताया कि हमने उपराज्यपाल महोदय के सामने अपनी बात राखी और उन्होंने आश्वासन दिया कि कश्मीर में सिखो के साथ कोई नाइन्साफ़ी नहीं होगी सभी अगवा कि हुई बेटियों को उनके परिवार को सुरक्षित सौपा जायेगा इसके लिए कश्मीर प्रशाशन प्रतिबद्ध हैं |
Thanking Hon’ble @OfficeOfLGJandK Manoj Sinha Ji for immediately issuing directions w.r.t the issue of forced Nikah of Sikh daughters in Srinagar. He has assured us that the Sikh girl who was forcibly converted would be returned back to her family@Republic_Bharat @punjabkesari pic.twitter.com/k8vN5Goptd
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 27, 2021
Support Us
Left-wing news media has become the hub of fake news and narrative with the help of huge funding. Support us financially so that we can break the false narrative of liberal media. You can support us through the link given below.