भाजपा विधायक रवि शर्मा की योगी विरोध राजनीति |
झाँसी प्रवर्तन दल का निर्माण योगी द्वारा 2020 में किया गया | और ऐसे कई प्रवर्तन दल दस्ते अलग अलग जिलों में तैयार किये गए जिन्हे प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौपी थी | इन अतिक्रमण दस्तो या प्रवर्तन दल में रिटायर्ड सैनिको को शामिल किया गया था जिससे ये दल भ्रष्टाचार मुक्त रहे | झाँसी प्रवर्तन दल झाँसी नगर निगम के अंतर्गत आता हैं | झाँसी प्रवर्तन दल 2020 से लगातार योगी जी के अतिक्रमण मुक्त अभियान की पूर्ती के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहा हैं | जिसके कारण उन्हें कई बार लोगो के नाजायज विरोध का भी सामना करना पड़ता हैं, कभी उनकी गालियाँ सुननी पड़ती हैं, कभी उनकी अभद्र टिप्पीड़ियाँ सुननी पड़ती हैं, कभी जान से मारने की धमकी भी मिल जाती हैं | लेकिन किसी भी बात की चिंता किये बगैर झाँसी प्रवर्तन दाल पूरी ईमानदारी से सरकारी भूमि पर अवैध निर्माणों को हटाने का काम करता आ रहा हैं |
एक समय तो ऐसा आया जब कोरोना महामारी चरम पर थी पर तब भी झाँसी प्रवर्तन दल के जवानो और अधिकारियों ने रात दिन एक करदी | वे कोरोना काल में 12 - 12 घंटे नौकरी करते थे | Sanitiser के छिड़काव का काम जो की उनका नहीं था उसकी जिम्मेदारी भी उन्होंने अपने कंधो पर उठाई और रात के 10 -10 बजे तक झाँसी जिले के कोने कोने में छिड़काव का काम जारी रखा अपनी ज़िन्दगी की परवाह किये बिना | और आश्चर्य की बात ये है की किसी भी जवान या अधिकारी ने कोरोना के समय अवकाश नहीं माँगा और बढ़ चढ़कर कोरोना को ख़त्म करने की मुहीम में फ्रंट लाइन वर्कर्स की तरह जुट गए | लेकिन जब इसी झाँसी प्रवर्तन दल के जवानो और अधिकारियों पर नगर आयुक्त द्वारा जांच के आदेश दिए गए तो ऐसा लगा मानो इन जवानो और अधिकारियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा हैं | जो दल सम्मान का पात्र होना चाहिए उसका खुले आम अपमान किया जा रहा हैं |
आपने भी ये खबर सुनी होगी कि उत्तर प्रदेश में योगी के राज में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने का काम जोरो शोरो से चल रहा हैं | इन अवैध निर्माण और प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने का काम इन्ही प्रवर्तन दल द्वारा किया जा रहा हैं | अभी तक हज़ारो एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिए गया हैं | लेकिन इस काम में बाधा डालने का काम भाजपा के झाँसी के विधायक रवि शर्मा द्वारा किया जा रहा हैं | इसमें कुछ पार्षद भी शामिल हैं | ऐसे व्यापारी जिन्होंने पूरे सड़क को अपनी जागीर समझ रखा था जिसके कारण वहा से आने जाने वाले लोगो को ट्रैफिक कि परेशानी से गुजरना पड़ता था, ऐसे व्यापारियों को एक दो बार चेतावनी भी दी गयी लेकिन जब उन्होंने बार बार गलती को दोहराया तो झाँसी प्रवर्तन दल को मजबूरी में उनका चालान काटना पड़ा जिसके बाद इन व्यापारियों ने झुण्ड बनाकर प्रवर्तन दल के कर्मियों को धमकी दी और उन पर हाथ उठाने का भी भरसक प्रयास किया गया जिसमे थोड़ी बहुत धक्का मुक्की हो गयी | और इसीको एकतरफा रंग देकर वीडियो को वायरल कर दिया गया | सच तो ये हैं कि चुनाव सर पर हैं उत्तर प्रदेश में और अपनी गन्दी राजनीति का मोहरा बनाया जा रहा हैं प्रवर्तन दल को जो कि योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर काम कर रही हैं |
योगी आदित्यनाथ जी को ये सूचित करना चाहूंगा कि झाँसी में प्रवर्तन दल पर राजनीति हावी हैं | रोज 100 - 200 लोगो कि भीड़ झाँसी नगर निगम के बाहर झाँसी प्रवर्तन दल मुर्दाबाद के नारे लगाती हैं | इनमे कुछ व्यापारी ऐसे हैं जिनका नेताओं से संपर्क हैं और अपनी धोष दिखाना चाहते हैं कि हम सड़क भी घरेंगे और प्रवर्तन दल हमारा बाल भी बाका नहीं कर पायेगा | इनहीमे भाजपा के कई नेता और पार्षद भी शामिल हैं | ऐसे में इन सभी के दवाव के कारण नगर आयुक्त ने झाँसी प्रवर्तन दल पर जांच के आदेश दे दिए हैं | जिसकी वजह से अतिक्रमण हटाने का काम पूरी तरह से बंद हो चुका हैं | झाँसी प्रवर्तन दल जो पूरी ईमानदारी से काम कर रहा हैं और जिसके पास एक एक पैसे का हिसाब हैं उसको यह कहकर गुंडों द्वारा बदनाम किया जा रहा हैं कि ये पैसे खाता हैं | और इन व्यापारी भेष में गुंडों का समर्थन भाजपा विधायक रवि शर्मा और पार्षदों द्वारा किया जा रहा हैं | इस मामले में जल्द संज्ञान ले और अपने झाँसी प्रवर्तन दल को इन अतिक्रमण करने वाले गुंडों के षड़यंत्र से बाहर निकाले |
Support Us
Left-wing news media has become the hub of fake news and narrative with the help of huge funding. Support us financially so that we can break the false narrative of liberal media. You can support us through the link given below.
PhonePe/ GooglePay: 7230882708
UPI: 7230882708@ybl
Razorpay: