अपने आप को पर्यावरण प्रेमी कहने वाली एक्ट्रेस जूही चावला ने दिल्ली उच्च न्यायलय में एक याचिका दायर की थी जिसमे उन्होंने दावा किया था कि भारत में 5G टेस्टिंग का काम शुरू हो चूका हैं जिसमे टेलीकॉम कम्पनिया जोरो शोरो से लगी हैं लेकिन बहुत सी ऐसी रिपोर्ट्स मिली हैं जो ये दावा करती हैं कि इस 5G टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल होने वाले तार रहित उपकरण और नेटवर्क सेल टावर्स से निकलने वाली विकिरण (Radiation) लोगो के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक हैं | उन्होंने कोर्ट के समक्ष यह भी कहा कि वो चाहती हैं कि सम्बंधित विभाग यह प्रमाणित करे कि 5G तकनीक इंसानो, जानवरो और पक्षियों के लिए सुरक्षित हैं और उनके स्वास्थ्य पर इस तकनीक से कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा |
जिसपर न्यायाधीश ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जब आपके पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं तो किस बुनियाद पर आपने याचिका दाखिल की | आपको सीधा कोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए किसने कहा था ? क्या आपने सम्बंधित विभाग से इस सम्बन्ध में जानकारी जुटाने की कोशिश की ? क्या आपने सरकार के समक्ष अपनी बात रखने की कोशिश की ? यह शिकायत लावारिस हैं, बेबुनियाद हैं, और दिग्भ्रमित करने वाली हैं |
कोर्ट ने यह भी कहा इस प्रकार की याचिका केवल एक प्रचार के माध्यम का जरिया होती हैं जहा व्यक्ति की ख्वाहिश होती हैं की मिडिया उसकी बात करे, उसे दिखाए, उसके बारे में लिखे, और कोर्ट कोई प्रचार का माध्यम नहीं हैं | कोर्ट ने आश्चर्यचकित होकर कहा कि मैं हैरान हूँ और यह दायर याचिका केवल और केवल एक पब्लिसिटी स्टंट हैं और कुछ नहीं |
इस दायर याचिका के विरोध में बहुत से लोगो द्वारा यह भी कहा जा रहा हैं क्यूंकि 5G का पूरा इन्वेस्टमेंट चीन से छीना जा चुका हैं और इसकी पूरी जिम्मेदारी भारतीय टेलीकॉम कंपनी व अन्य कंपनियों को दी गयी हैं जिससे चीन बहुत नाराज़ हैं | और जब चीन नाराज़ होता है तो भारत में कुछ लोगो के पेट में दर्द होने लगता हैं | तो इस में अड़ंगा फसाने के लिए ये रेडिएशन का दुष्प्रचार किया जा रहा हैं, अगर यही काम चीन करेगा तो सब ठीक हो जाएगा और साथ में यह भी कहा जाएगा कि देखो चीन टेक्नोलॉजी में कितना आगे हैं | लेकिन वही काम भारत कर रहा हैं तो इनको ये बात पच नहीं रही हैं | हो सकता हैं चीन की कंपनियों में जूही ने इन्वेस्ट कर रखा हो, ये तो जांच का विषय हैं | केंद्र सरकार से आशा हैं ऐसे प्रोपेगंडा फैलाने वाले एक्टर और एक्ट्रेस की इन्वेस्टमेंट की जांच की जाये और जरुरत पड़े तो गलत जानकारी फैलाने के आरोप में सख्त कार्यवाही भी की जाये |
Support Us
Left-wing news media has become the hub of fake news and narrative with the help of huge funding. Support us financially so that we can break the false narrative of liberal media. You can support us through the link given below.
PhonePe/ GooglePay: 7230882708
UPI: 7230882708@ybl
Razorpay: